बीसीआई का दावा, सुलझ गया ‘सुप्रीम’ जजों का विवाद
नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट के चार जजों द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद उपजे विवाद पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा है कि सभी जजों के बीच मामला सुलझ गया है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के अध्यक्ष मनन मिश्रा ने कहा कि अटॉर्नी जनरल ने कहा है कि मामला सुलझ गया है। जजों के आपस की बात थी जो सुलझा लिया गया। सभी जजों ने कोर्ट में सुनवाई शुरू कर दी है। न्याााालिका में सब कुछ ठीक चल रहा है। जज लोया की मौत के मामले पर मनन मिश्रा ने कहा कि उनका परिवार उनकी मौत की न्यायिक जांच नहीं चाहता है।
मनन मिश्रा ने कहा कि बार काउंसिल ने कल 15 जजों से मुलाकात की थी। कल चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने हमें आश्वस्त किया था कि मामला जल्द ही सुलझ जाएगा। उन्होंने कहा कि हम किसी जज के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
चार जजों को एंटी-नेशनल कहने वाले सवाल पर मनन मिश्रा ने कहा कि जजों को एंटी-नेशनल कहने वाले खुद एंटी-नेशनल हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने विवाद पैदा करने की कोशिश की लेकिन वे कामयाब नहीं रहे।