खबरेमहाराष्ट्रराज्य

वसई : टैंकर दुर्घटना में पैर गंवाये छात्र के उपचार में अस्पताल ने ठोका 6 लाख का बील , परेशान हुए ……..

आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से परिवार की बड़ी चिंता
वसई (आर एन सिंह) नालासोपारा पूर्व स्थित टैंकर दुर्घटना में अपना पैर गंवा बैठे अनिरुद्ध कदम (14) नामक छात्र का उपचार के दरम्यान 6 लाख रुपये की भारी भरकम बील अस्पताल की ओर से भेजा गया| आर्थिक स्थित ठीक नहीं होने के कारण छात्र के माता-पिता की चिंता बढ़ती दिखाई दे रही है|
=
ज्ञात हो कि नालासोपारा पूर्व आचोला रोड स्थित लालभाई कंपाउंड के चेतन अपार्टमेंट में अनिरुद्ध कदम (१४) अपने माता-पिता और दो बहनों के साथ रहता है| रविवार, ७ जनवरी २०१८ को दिनेश नायरेकर मित्र  के साथ सामने की दुकान से पुस्तक लेने के लिए जा रहा था| इसी दरम्यान बीच रास्ते से तेज गति से आ रही पानी टैंकर क्रमांक (एमएच-०४-सीपी ६६१२) की चपेट में आ गया| टैंकर से बचने के लिए अनिरुद्ध और उसका मित्र दीवाल के पीछे खड़े हो गए,लेकिन टैंकर अनिरुद्ध के पांव के ऊपर से होकर गुजरा, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया| घायलावस्था में उसे पूर्व के एलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया| गंभीर रूप से घायल उसके दांये पैर को डाक्टरों द्वारा काटा गया| एलायंस अस्पताल में ३ दिन के अनिरुद्ध उपचार पर ३ लाख ३ हजार रुपये का बिल भेजा गया है|
इस प्रकार अभी १ लाख ६६ हजार रुपये का उपचार खर्च होने वाला है| अनिरुद्ध का एक सर्जरी हो चुका है और इसी प्रकार दांये हाथ का सर्जरी किया जाना बाकि है| इन सब पर होने वाला खर्च ६ लाख रुपये अधिक होने वाला है| इतना अधिक भारी भरकम होने वाले खर्च की व्यवस्था करना परिवार के लिए एक गंभीर प्रश्न बना हुआ है| अनिरुद्ध के पिता राज कदम एक प्राइवेट संस्था में ९ हजार रुपये की मासिक वेतन पर कार्य करते है| इससे पहले एक प्राइवेट कंपनी में हाउसिंग कीपिंग में पर्यवेक्षक के रूप में कार्य करते थे| वेतन नहीं मिलने की स्थिति में कंपनी में कार्यरत सभी कर्मचारियों ने न्यायालय में शरण ली है| बेटे के उपचार पर लगने वाले लाखों रुपये की व्यवस्था की चिंता पिता को सता रही है| पिता द्वारा परिजनों से उपचार के लिए उधार पैसे लिए गए है| वही शिवसेना नगरसेवक धनंजय गावडे की ओर से थोड़ी आर्थिक मदद की गयी है| 

Related Articles

Back to top button
Close