हादसा : भारतीय सेना के आर्मी डे के रिहर्सल की तैयारियों में जुटे तीन जवान हेलिकॉप्टर से गिरे
पटना, सनाउल हक़ चंचल
पटना। भारतीय सेना का 15 जनवरी को आर्मी डे है। दिल्ली में इसकी तैयारियां चल रही है। हालांकि तैयारियों के बीच एक हादसा हो गया है। जिसमें तीन जवान हेलिकॉप्टर से गिरने के बाद बाल-बाल बच गए।
भारतीय सेना के आर्मी डे की तैयारियों को लेकर ध्रुव हेलिकॉप्टर पर जवान सवार थे और वो उससे उतरने की कोशिश कर रहे थे। तभी वो हेलिकॉप्टर से गिर गए।
भारतीय सेना ने जवानों के हेलिकॉप्टर से गिरने की जांच शुरू कर कर दी है।
महाराष्ट्र : CM फडणवीस व गडकरी का हेलीकाफ्टर भाईंदर में हादसे का शिकार होते होते बचा….
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा रस्सी टूटने से हुआ या फिर किसी अन्य कारण से। भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा के सम्मान में मनाया जाता है।
इस दिन उन्होंने उन्होंने 15 जनवरी 1949 को ब्रिटिश राजके अंतिम अंग्रेज कमांडर पदभार ग्रहण किया था. अंतिम अंग्रेज कमांडर (कमांडर इन चीफ, भारत) का नाम जनरल रॉय बुचर था।इस दिन को आर्मी परेड के अलावा हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाती है।
नई दिल्ली के सेना मुख्यालय के अलावा बाकी स्थानों पर भी अलग-अलग तरह के कार्यक्रम होते हैं।