RBI ने जारी किया 10 रुपये का नया नोट , सोमवार से सभी बैंक में होंगे वितरित
बीकानेर, 06 जनवरी : भारतीय रिजर्व बैंक ने 10 रुपये का नया नोट जारी किया है। यह नोट सोमवार से रिजर्व बैंक की सभी शाखाओं से देशभर में वितरण होना शुरू हो जाएंगे।
यह भी पढ़े : मीसा भारती की मुश्किलें बढ़ी , ईडी ने दायर किया पूरक आरोप पत्र
बीकानेर संभाग मुख्यालय पर सिक्कों और करेंसी नोटों के संग्रहकर्ता सुधीर लुणावत के मुताबिक आरबीआई दस रुपये के एक बिलियन नोट पहले ही प्रिंट कर चुकी है। यह नया नोट वर्तमान में प्रचलित 10 रुपये के नोट से करीब 20 प्रतिशत छोटे और चॉकलेट ब्राउन रंग का है। ये नोट महात्मा गांधी सीरीज के हैं । इस नये नोट पर दूसरी तरफ भारत के विश्व विरासत स्थलों की सूची में शामिल कोणार्क के सूर्य मंदिर के चक्र की तस्वीर है और साथ में सुरक्षा फीचर के अंदर सूर्य मंदिर के प्रमुख भाग को भी दिखाया गया है।
आखिरी बार दस रुपये के नोट के डिजाइन में साल 2005 में बदलाव किया गया था। बता दें, पिछले साल अगस्त महीने में आरबीआई ने 200 और 50 रुपये के नए नोट जारी किए थे। ये नोट भी महात्मा गांधी सीरीज के ही थे। (हि.स.)।