राज्यसभा चुनाव : उम्मीदवारों की नाम पर मुहर लगाएगी ‘आप’ पीएसी
नई दिल्ली, 03 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के लिए आज बड़ा दिन है। पार्टी की राजनितिक मामलों के समिति (पीएसी) की बैठक बुधवार को आप संयोजक केजरीवाल व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के निवास पर 11 बजे होने वाली है। इस बैठक में पार्टी नेतृत्व राज्यसभा (उच्चसदन) में जाने वाले अपने तीनों उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाएगी।
इसके बाद दोपहर 12:30 बजे पार्टी संवाददाता सम्मेलन कर नामों की घोषणा करेगी। उल्लेखनीय है कि राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 16 जनवरी को चुनाव होने है। वहीं इसके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख पांच जनवरी निर्धारित है। पार्टी जिन नामों पर मोहर लगाएगी वे कल यानी गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री केजरीवाल पार्टी के भीतर राज्यसभा को लेकर चल रही खींचतान को रोकने के लिए बड़ा फैसला कर सकते है।
केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर उच्च सदन में जा सकते है। पार्टी में राज्यसभा के उम्मीदवार बनने के लिए कुमार विश्वास, संजय सिंह, आशुतोष और स्वाति मालीवाल अपनी-अपनी दावेदारी जता चुके हैं। वहीं विश्वास समर्थकों ने दबाव की राजनीती करते हुए पार्टी मुख्यालय पर धरना तक दिया था। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल इससे पहले भी कई बार राष्ट्रीय राजनीती में जाने की इच्छा जता चुके हैं। वहीं उन्होंने दिल्ली में किसी भी जिम्मेदारी से खुद को मुक्त भी रखा है। उनके पास मात्र जल बोर्ड की जिम्मेदारी मात्र है।