पटना, सनाउल हक़ चंचल
नए साल की शुरुआत से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने मँहगाई की मार झेल रहे आम लोगों को बड़ी राहत दी है। मंहगाई की मार झेल रहे आम लोगों को ये राहत रसोई गैस की हर महीने बढ़ रही कीमतों को लेकर मिला है। मोदी सरकार ने अपना वो फैसला वापस ले लिया है, जिसके तहत हर महीने एलपीजी कजी कीमतों में बढ़ोतरी होती थी। ऐसे में अब हर महीने एलपीजी की कीमतों में इज़ाफ़ा नहीं होगा।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक शीर्ष सूत्र के हवाले से कहा कि यह फैसला अक्टूबर में ही वापस ले लिया गया है। दरअसल केंद्र सरकार LPG पर दी जाने वाली सब्सिडी खत्म करना चाहती थी। इसके लिए उसने तेल कंपनियों को निर्देश दिया था कि वह रसोई गैस की कीमतें हर महीने 4 रुपये की दर से बढ़ाएं। इसकी वजह से तेल कंपनियां हर महीने रसोई गैस की कीमतें बढ़ाती थीं, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता था। हर महीने पिछले महीने के मुकाबले ज्यादा भुगतान LPG सिलेंडर के लिए करना पड़ता था।