खबरेबिहारराज्य

शाम में समाहरणालय कर्मियों की जांच करने निकल पड़े डीएम, ड्यूटी छोड़ चले जाने की मिली थी शिकायत

पटना, सनाउल हक़ चंचल

मोतिहारी : ड्यूटी आवर समाप्त होने के पूर्व कितने कर्मी समाहरणालय छोड़कर फरार हो जाते हैं इसकी जांच जिलाधिकारी रमण कुमार ने खुद की। वे शाम के पौने पांच बजे अपने चेंबर से निकले और सीधे जिला स्थापना प्रशाखा जा पहुंचे। वहां उन्होंने कर्मियों को ड्यूटी पर मुस्तैद पाया। इसके बाद वे विधि प्रशाखा गए, वहां सामान्य शाखा, खनन, भू-अर्जन होते हुए समाहरणालय के पीछे से लोक शिकायत कोषांग होते हुए अन्य विभागों को देखा। इसके बाद डीएम डीटीओ व कोषागार कार्यालय की ओर भी गए। बताया गया कि जिलाधिकारी के नहीं रहने पर समाहरणालय के कर्मचारी चार बजे के बाद कार्यालय से गायब हो जाते हैं। इसकी सूचना डीएम को दी गई थी।

जिलाधिकारी विलंब से कार्यालय पहुंचने के बाद कुछ काम निपटाए और इसके बाद जांच करने निकल पड़े। आज उन्होंने कुछ ज्यादा नहीं कहा पर संदेश साफ था कि वे गायब मिले कर्मचारिचों की हाजिरी काट सकते हैं। बताया जाता है कि जिलाधिकारी ने पहले ही चेता दिया था कि उनकी कार्य करने की शैली अलग है और सबको इसका अनुपालन करना होगा। इधर कई दिनों से जिलाधिकारी के शाम में नहीं रहने पर अधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी से गायब हो जाते थे। इसकी शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।

Related Articles

Back to top button
Close