राहुल ने कांग्रेस नेताओं को बुलाया डिनर पर
नई दिल्ली, 17 दिसम्बर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की नई जिम्मेदारी संभालने के अगले दिन रविवार को सभी सांसदों, पदाधिकारियों और प्रदेशों के अध्यक्षों को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल इस रात्रि भोज के जरिए पार्टी की अगली रणनीति पर कार्य करने के निर्देश नेताओं को देंगे। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोमवार से सदन की रणनीति पर लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद से चर्चा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को सुबह संसद की लाइब्रेरी में कांग्रेस ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। इसके अलावा सोमवार का दिन पार्टी के लिए अहम है क्योंकि उसी दिन गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजे भी जारी होंगे। पार्टी को इस बार गुजरात में बेहतर करने की उम्मीद है। हालांकि अधिकतर एक्जिट पोल दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने की संभावना जता चुके हैं। (हि.स.)।