अहमदाबाद, 06 दिसम्बर (हि.स.)। गुजरात चुनाव में ओखी तूफान की एंट्री ने नेताओं की रैलियों पर असर डाला है। भाजपा गुजरात चुनाव कैम्पन के मीडिया प्रभारी संजय मयूख ने बताया कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूरत जिले के लिम्बायत में होने वाली रैली को रद्द कर दिया गया है।
संजय मयूख ने बताया कि पीएम मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की भी कई जनसभाओं को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार को अमित शाह की जिन सभाओं को स्थगित करना पड़ा है, उनमें अमरेली जिले के रजुला टाउन, महुवा और भावनगर के शिवहर की सभा थी। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा और प्रेसवार्ता को भी कैंसिल कर दिया गया है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष की भी रफ्तार ओखी तूफान ने रोक दी है। जीआईसीसी के सदस्य मनीष दोषी ने बताया कि राहुल गांधी की नर्मदा, डांग और तापी में होने वाली रैलियों को रद्द कर दिया गया। कांग्रेस उपाध्यक्ष अब दूसरे चरण में होने वाले चुनाव क्षेत्र अहमदाबाद, उदयपुर खेड़ा और आनंद में आठ दिसम्बर को रैलियां करेंगे।