गुजरात में हार के डर से बौखला गई है भाजपा : कांग्रेस
नई दिल्ली, 06 दिसम्बर (हि.स.)। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बाबर भक्त और खिलजी का रिश्तेदार बताने को गुजरात चुनाव में हार की बौखलाहट करार दिया है।
कांग्रेस प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए बुधवार को कहा, ”गुजरात में हार सामने देखकर भाजपा बौखला गई है और अपना संतुलन खो बैठी है।”
उल्लेखनीय है कि बाबरी विध्वंस की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर नरसिम्हा राव ने ट्वीट कर राहुल गांधी को बाबर भक्त’ और खिलजी का रिश्तेदार बताया था।
नरसिम्हा ने ट्वीट कर कहा था, ‘अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करने के लिए राहुल गांधी ने ओवैसियों और जिलानियों से हाथ मिला लिया है। राहुल गांधी निश्चित रूप से एक ‘बाबर भक्त और ‘खिलजी के रिश्तेदार’ हैं। बाबर ने राम मंदिर को नष्ट कर दिया और खिलजी ने सोमनाथ को लूट लिया। नेहरू वंश दोनों इस्लामी आक्रमणकारियों के पक्ष में!’