खबरेस्पोर्ट्स

अपने अगले मुकाबले में रॉकी फील्डिंग से भिड़ेंगे विजेंदर सिंह

नई दिल्ली, 21 नवम्बर (हि.स.) । भारतीय पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह 30 मार्च को ब्रिटेन और कॉमनवेल्थ सुपर मिडलवेट चैंपियन रॉकी फील्डिंग का सामना करेंगे। दोनों मुक्केबाजों के बीच यह मुकाबला ब्रिटेन में होगा। 

फील्डिंग के प्रबंधन फर्म आईओएस एक विज्ञप्तिमें कहा कि फील्डिंग अगले साल भारतीय दिग्गज पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह के खिलाफ अपना खिताब बचाने रिंग में उतरेंगे। फर्म ने आगे कहा कि इन दोनों मुक्केबाजों के बीच यह महामुकाबला 30 मार्च 2018 को होगा। फील्डिंग ने 30 सितंबर को लीवरपूल में खेले गए मुकाबले में सीधे तौर पर डेविड ब्रोफी को शिकस्त देकर बेल्ट जीती थी। 

वर्ष 2008 में बीजिंग ओलंपिक के पदक विजेता विजेंदर पेशेवर मुक्केबाजी में आने के बाद से अपराजेय हैं। विजेंदर ने अब तक 9 मुकाबले लड़े हैं और सभी में जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने आखिरी मुकाबले में चीन के जुल्फीकार मैमैतियाली को मात देकर डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफीक और ओरिएंटल सुपर मिडलवेट का खिताब जीता था। 

Related Articles

Back to top button
Close