29 साल के हो गए तेजस्वी, बड़े भाई तेजप्रताप का पैर छूकर लिया आशीर्वाद
पटना, सनाउल हक़ चंचल-
पटना : आज बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बेबाक नेता तेजस्वी यादव का आज बर्थडे है. वे आज 29 साल के हो गए हैं. 9 नवंबर 1989 को जन्मे तेजस्वी ने रात 12 बजे ही घर में सबसे पहले केक काट अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव का आशीर्वाद लिया.
जन्मदिन की कई तस्वीरों को बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. तेज प्रताप लिखते हैं कि देश के सबसे युवा उपमुख्यमंत्री रह चुके और युवाओं के दिल में बसने वाले एवं तथाकथित गंदी राजनीति करने वालों को धुल चलाने वाले मेरे छोटे भाई @yadavtejashwi को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपके लम्बी उम्र की कामना करता हूँ.
इधर, देर रात किये गए बर्थडे सेलिब्रेशन में तेजस्वी यादव ने अपने दोस्त और रिश्तेदार भाई संजय यादव के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की खुशियों का आगाज किया. केक काटने के बाद सभी ने एक दूसरे को केक खिलाया. तस्वीरों में जन्मदिन के अवसर पर दोनों भाई का प्यार साफ़ साफ़ देखा जा सकता है. तेजस्वी यादव बड़े भाई का पैर छूटे देखे जा सकते हैं. वहीँ तेजप्रताप भी अपने छोटे भाई को बड़े प्यार से मिठाई खिला रहे हैं. राज्यसभा सांसद और बड़ी बहन मीसा भारती भी मौजूद थीं. उन्होंने तेजस्वी यादव को केक खिलाया.
वहीं अपने नेता के जन्मदिन पर दल के लोगों ने भी कई तरह की तैयारियां कर रखी है. आज पूरा दिन शुभकामना देने वाले लोगों का तांता लगा रहने की उम्मीद है. तेजस्वी को RJD के तमाम कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के जरिए रात 12 बजे से बधाईयां देनी शुरू कर दी है. कार्यकर्ताओं और कुछ आम लोगों ने सुबह में ही बधाई दी।
पार्टी कार्यालय और तेजस्वी के आवास के आसपास शुभकामनाओं वाले होर्डिंग लगाए गए हैं.