Home Sliderखबरेबिहारराज्य

29 साल के हो गए तेजस्वी, बड़े भाई तेजप्रताप का पैर छूकर लिया आशीर्वाद

पटना, सनाउल हक़ चंचल-

पटना : आज बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बेबाक नेता तेजस्वी यादव का आज बर्थडे है. वे आज 29 साल के हो गए हैं. 9 नवंबर 1989 को जन्मे तेजस्वी ने रात 12 बजे ही घर में सबसे पहले केक काट अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव का आशीर्वाद लिया.

0bfc27cf-f909-44f0-a8a7-f73c238f469f

जन्मदिन की कई तस्वीरों को बिहार  के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. तेज प्रताप लिखते हैं कि देश के सबसे युवा उपमुख्यमंत्री रह चुके और युवाओं के दिल में बसने वाले एवं तथाकथित गंदी राजनीति करने वालों को धुल चलाने वाले मेरे छोटे भाई @yadavtejashwi को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपके लम्बी उम्र की कामना करता हूँ. 

299d8f85-a641-48c2-90fa-2b4e98f7fc36

इधर, देर रात किये गए बर्थडे सेलिब्रेशन में तेजस्वी यादव ने अपने दोस्त और रिश्तेदार भाई संजय यादव के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की खुशियों का आगाज किया. केक काटने के बाद सभी ने एक दूसरे को केक खिलाया. तस्वीरों में जन्मदिन के अवसर पर दोनों भाई का प्यार साफ़ साफ़ देखा जा सकता है. तेजस्वी यादव बड़े भाई का पैर छूटे देखे जा सकते हैं. वहीँ तेजप्रताप भी अपने छोटे भाई को बड़े प्यार से मिठाई खिला रहे हैं. राज्यसभा सांसद और बड़ी बहन मीसा भारती भी मौजूद थीं. उन्होंने तेजस्वी यादव को केक खिलाया. 

af5cfe6c-ffe1-4808-ba23-dc29a8cdca8c

वहीं अपने नेता के जन्मदिन पर दल के लोगों ने भी कई तरह की तैयारियां कर रखी है. आज पूरा दिन शुभकामना देने वाले लोगों का तांता लगा रहने की उम्मीद है. तेजस्वी को RJD के तमाम कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के जरिए रात 12 बजे से बधाईयां देनी शुरू कर दी है. कार्यकर्ताओं और कुछ आम लोगों ने सुबह में ही बधाई दी।

99dad2aa-8dbd-496a-96d4-d1a63baeac21

पार्टी कार्यालय और तेजस्वी के आवास के आसपास शुभकामनाओं वाले होर्डिंग लगाए गए हैं.

Related Articles

Back to top button
Close