हनोई, 07 नवम्बर : तूफान डैमरी के कारण वियतनाम में आई बाढ़ में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 तक पहुंच गई है। सरकार ने कुछ जलाशयों के लिए चेतावनी भी जारी कर दी है। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार एजेंसी एफे न्यूज के अनुसार, वियतनाम के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नगुयेन शुआन कुओंग ने कहा कि तूफान की वजह से देश को सर्वाधिक खराब मंजर देखने के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो गया है और यदि कुछ क्षेत्रों में बारिश जारी रही तो कुछ जलाशयों का तटबंध टूट जाएगा।
उत्तर कोरियाई मिसाइल को मार गिराए जापान : ट्रंप
विदित हो कि सेंट्रल वियतनाम को तूफान डामरे ने अस्त व्यस्त कर दिया है। खोज और बचाव समिति ने कहा कि 61 लोगों की मौत हो गई है और 28 लोग लापता हैं। 2000 से अधिक घर ढह गए और 80,000 से अधिक क्षतिग्रस्त हो गए। (हि.स.)।