सउदी अरब में अब महिलाएं भी स्टेडियम में देख सकेंगी खेल
रियाद, 30 अक्अूबर : सऊदी अरब सरकार पहली बार महिलाओं को स्टेडियम में खेल प्रतिस्पर्धाएं देखने की इजाज़त देने जा रहा है। लेकिन ऐसा अगले साल से हो सकेगा। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
बीबीसी के अनुसार, सऊदी अरब के तीन बड़े शहरों रियाद, जेद्दा और दम्माम में लोग परिवार के साथ स्टेडियम में दाखिल हो सकेंगे। यह सऊदी महिलाओं को और ज्यादा आजादी दिए जाने की दिशा में ताजा कदम है।
विदित हो कि सऊदी अरब में महिलाओं के जीने के तौर तरीकों के लेकर कड़े नियम कायदे हैं। लेकिन उत्तराधिकारी युवराज मोहम्मद बिन सलमान समाज को आधुनिक बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हाल ही में सऊदी सरकार ने महिलाओं की ड्राइविंग पर लगाए प्रतिबंध को हटाकर ऐतिहासिक कदम उठाया था।
सऊदी अरब के खेल प्राधिकरण ने कहा है कि स्टेडियमों में महिलाओं के लिए ज़रूरी इंतजाम कर दिए जाएंगे ताकि साल 2018 की शुरुआत तक वहां लोग अपने परिवारों के साथ जा सकें।
अभी तक सऊदी अरब के स्टेडियमों में केवल पुरुषों को जाने की इजाजत थी। इस फैसले के तहत स्टेडियम में मॉनीटर स्क्रीन लगाए जाएंगे और रेस्तरां और कैफ़े का इंतज़ाम भी होगा। (हि.स.)।