महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत के दूसरे चरण का मतदान शुरू
मुंबई, 16 अक्टूबर : महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत के दूसरे चरण का मतदान सोमवार सुबह सात बजे से शांतिपूर्वक शुरू हो गया है। सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। चुनाव में सरपंच के लिए भी सीधा मतदान हो रहा है, इसलिए मतदान को लेकर पूरे राज्य में उत्सुकता बनी हुई है।
सोमवार को ठाणे में 41, पालघर में 56, रायगढ़ में 242, रत्नागिरी में 222, सिंधुदुर्ग में 325, पुणे में 221, सोलापुर में 192, सातारा में 319, सांगली में 453, कोल्हापुर में 478, नागपुर में 238, वर्धा में 112, चंद्रपुर में 52, भंडारा में 362, गोंदिया में 353 और गडचिरोली में 26, कुल 3692 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव हो रहा है। इसी महीने की 17 अक्टूबर को मतगणना होगी। नागपुर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। उन्होंने इस चुनाव के लिए नागपुर के सभी 11 भाजपा विधायकों को मैदान में उतारा है। (हि.स.)।