खबरेबिहारराज्य

सीतामढ़ी में महिला पर मिट्टी डाल कर जिंदा दफनाने की कोशिश, लोगों ने ऐसी हालत में निकाला

पटना, सनाउल हक़ चंचल-

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी में दबंगों ने एक 60 साल की महिला पर ट्रैक्टर से मिट्टी डाल उन्हें जिंदा दफनाने की कोशिश की। इस बारे में जैसे ही लोगों को पता चला वे घटनास्थल की पर पहुंचे और गंभीर हालत में महिला को मिट्टी के बीच से निकाला। जमीन विवाद का है मामला…

– फिलहाल, महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उन्हें स्थानीय PHC में एडमिट कराया गया।

– प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सीतामढ़ी सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया। 

– पूरे मामले को लेकर रीगा थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। 

– उधर, पीड़िता की फैमिली इस मामले में स्थानीय थाना पुलिस पर दोषी पक्ष को बचाने का आरोप लगा रहे हैं। 

– हांलाकि सीतामढ़ी के एसपी ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

ये है पूरा मामला

– बताया जा रहा है कि रीगा थाना एरिया में 6 डिसमिल एक प्लाट में तीन डिसमिल जमीन नवल बैठा व गोबिंद बैठा की है।

– जबकि तीन डिसमिल जमीन गांव के ही नागेश्वर बैठा, जिनिस बैठा और राम विनय की है। इसी जमीन पर नागेश्वर और जिनिस बैठा का अपना घर है। 

– इस 6 डिसमिल पर अपना पूरा मालिकाना हक ज़माने को लेकर गांव के दबंग नवल बैठा और गोबिंद बैठा ने कब्ज़ा करना चाह रहा था।

– जमीन कब्जा करने को लेकर वो कई बार ट्रैक्टर ट्रॉली में मिट्टी भरकर वहां पहुंचा। शुक्रवार को वो मिट्टी भराई कर रहा था। 

– इस दौरान नागेश्वर बैठा और उसकी 60 साल की मां गुलाबी देवी विरोध कर रही थी। 

– इसके बाद आरोपियों ने ट्रॉली में रखे मिट्टी को जमीन पर लेटी गुलाबी देवी के शरीर पर डाल दिया जिससे उसका पूरा शरीर मिट्टी से दब गया। 

Related Articles

Back to top button
Close