किसानों को मिला दिवाली का बोनस, खिले चेहरे
कानपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। बिधनू ब्लॉक के 17 गांवों के किसानों को नमस्ते इंडिया कम्पनी ने दिवाली का बोनस दिया, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे। बोनस दूध की बिक्री के अनुसार दिया गया।
देश के अमीरों की सूची में 75वें स्थान पर शामिल मुरली बाबू दुग्ध कम्पनी नमस्ते इंडिया के संचालक हैं। कंपनी जनपद के आस-पास गांवों के किसानों से दूध खरीदती है। इसके साथ ही किसानों के उत्थान के लिए किसान रत्न योजना भी चलाती है।
इसी कि चलते मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये गए दुग्ध संग्रहण केंद्रों में किसान ग्राहकों को बोनस वितरित किया। बोनस के पहले दिन बिधनू ब्लॉक के जामू गांव में 42 किसानों को क्रमशः 2100, 3100, 4100 व 5100 का दिवाली का बोनस दिया गया।
इस मौके पर दुग्ध संग्रहण केंद्र के संचालक सुशील सिंह, पवन सिंह (मैनेजर) व सुनील सिंह (सुपरवाइजर) समेत लाभार्थी किसान मौजूद रहे।