महाराष्ट्र : कर्जमाफी के लिए 77 लाख से अधिक किसानों ने किया आवेदन
मुंबई, 27 सितम्बर : राज्य सरकार द्वारा कर्जमाफी के लिए ऑन-लाइन आवेदन किसानों से मंगवाए गए हैं। अब तक 77 लाख 26 हजार किसानों ने कर्जमाफी के लिए आवेदन किया है जिसकी जानकारी सहकार मंत्री सुभाष देशमुख ने दी है। देशमुख के अनुसार 56 लाख किसान परिवारों ने यह आवेदन किया है।
राज्य सरकार ने छत्रपति शिवाजी महाराज कृषि सन्मान योजना के तहत किसानों द्वारा लिए गए 34022 करोड़ रुपये की कर्जमाफी का ऐलान किया है। इसी के लिए सरकार ने किसानों से ऑनलाइन आवेदन मंगवाया था, जिसे 22 सितम्बर तक भरना था। सरकार द्वारा दी जाने वाली कर्जमाफी के लिए 77 लाख 26 हजार किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।
अमरावती में पुलिस ने बरामद किये 90 लाख के पुराने नोट
आवेदन करने वाले किसानों में से दो लाख 41 हजार किसानों ने अपने आधार नंबर का उल्लेख ऑन लाइन आवेदन में नहीं किया है इस लिए आशंका है कि ये किसान सरकार द्वारा दी जाने वाली कर्जमाफी की सुविधा से वंचित रह जाएंगे। सरकार ने उन किसानों से कहा है कि आधार नंबर न देने वाले किसान जांच के समय आधार नंबर अवश्य दें। (हि.स.)।