सिरसा, 09 सितम्बर : डेरा सच्चा सौदा में दूसरे दिन का सर्च अभियान शुरू हो गया है। डेरे में 60 टीमें सर्च अभियान चला रही हैं। पहले दिन पुलिस को सर्च अभियान के तहत बिना नंबर प्लेट की गाड़ी, पुरानी कंरसी, कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, वाकी डाकू सेट, बिना लेबल की आयुर्वेदिक दवाइयां, पांच बच्चे मिले थे, जिनमें से तीन नाबालिग व दो बालिग थे।
दूसरे दिन शनिवार को टीमें सर्च अभियान के लिए डेरे में पहुंच चुकी हैं।
सिरसा इंटरनेट सेवाएं बंद करने के साथ क्रफ्यू लगाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से 41 पैरा मिलिट्री, चार सेना कालंब व 4000 पुलिस जवान स्थिति को संभालें हुए हैं। सर्च अभियान के तहत 22 लौहार व 10 जेसीबी को बुलाया गया है।
सिरसाः डेरा मुख्यालय से बिना नंबर की लग्जरी कार, नकदी और ओबी वैन बरामद
सर्च अभियान के लिए जिला में पेरामिलिट्री फोर्स की 41 कंपनियां तैनात की गई हैं जिसमें बीएसएफ की 2, आईटीबीपी की 05, सीआरपीएफ की 20, एसएसबी की 12, आरएएफ की 02 कंपनी शामिल है। इसके अलावा बम निरोधक दस्ते के 40 जवान, स्वॉट कमांडो के 40 जवान भी तैनात हैं। डेरा के आसपास क्षेत्रों में 16 नाके लगाए गए हैं।
डेरा में सर्च अभियान को लेकर जिला उपायुक्त प्रभजोत सिंह सिंह ने बताया कि डेरा मुख्यायल डेरा सच्चा सौदा सिरसा के सर्च ऑप्रेशन के लिए माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के द्वारा नियुक्त किए गए कोर्ट कमिश्रर सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए.के.एस. पंवार को नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि शाह सतनाम सिंह चौक से नेजियाखेड़ा टी-प्वाईट तक, कंगनपुर रोड़ व नेजियाखेड़ा-टी प्वाईंट से बाजेकां रेलवे क्रोसिंग तक कर्फ्यू लगाया गया है।