खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

भारी बारिश से सूनी पड़ी मुंबई की सड़कें

मुंबई, 30 अगस्त : मुंबई महानगर में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से जहां सड़कों पर पानी भरा हुआ है, वहीं पूर्व व पश्चिम एक्सप्रेस वे पर कोई वाहन नहीं दिखाई दे रहे हैं, उसी तरह ईस्टर्न फ्री वे और सायन-पनवेल महामार्ग पर कोई ट्रैफिक नहीं है तो जेवीएल मार्ग पर रात से ही ट्राफिक गायब है।

मुंबई महानगर में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया। बेहाल लोगों ने जहां स्टेशनों व समाजसेवियों द्वारा शुरू किए गए मदद केंद्रों का आश्रय लिया, तो अनेक लोग सड़कों पर अपने वाहन छोड़कर रास्तों पर भटकते हुए दिखे। मुंबई महानगर की सड़कों पर हुए जल जमाव के कारण मुंबईकरों की हालत देखने लायक थी और उन्हें 26 जुलाई 2005 की याद आ गई कि वह प्रलय फिर से मुंबईकरों के सिर पर आ गई है।

सड़कों पर जहां जबर्दस्त ट्रैफिक नजर आ रहा था, तो बुधवार की सुबह महामार्गों पर से ट्रैफिक गायब है। मुंबई के पूर्व व पश्चिम एक्सप्रेस वे पर जहां कोई वाहन नहीं नजर आ रहे हैं, वहीं ईस्टर्न फ्री वे और सायन-पनवेल महामार्ग सूना पड़ा हुआ है और तो और जेवीएल मार्ग पर रात से ही ट्रैफिक गायब है।

Related Articles

Back to top button
Close