भाजपा ने मनी व मुनि से चुनाव जीता है : शिवसेना
मुंबई, 23 अगस्त : शिवसेना सांसद संजय राउत ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा है ‘भाजपा ने मीरा-भायंदर चुनाव मनी और मुनि की बदौलत जीता है।’
मीरा-भायंदर मनपा का चुनाव अभी हाल ही में संपन्न हुआ। इस चुनाव में भाजपा को बड़ी सफलता मिली है। भाजपा को मिली सफलता पर तंज कसते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने जमकर नोट उड़ाए हैं। साथ ही जैन मुनियों ने भाजपा का जमकर प्रचार किया है। धार्मिक व्यक्ति द्वारा किसी का प्रचार किया जाना आचार संहिता का उल्लंघन है। ऐसा दावा करते हुए राउत ने कहा है कि इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी।
राउत ने आगे कहा है ‘यह महाराष्ट्र की संस्कृति के लिए कलंक है। जामा मस्जिद के इमाम ने जैसा फतवा जारी किया था, वैसा ही फतवा जैन मुनि ने जारी किया है। जिन्होंने ऐसा फतवा जारी किया है, वे राजनीतिक गुंडे हैं। उनकी तुलना मैं जाकिर नाईक से करता हूं। धार्मिक प्रचार आचार संहिता भंग करने जैसा है। इसलिए इसकी शिकायत केंद्र और राज्य चुनाव आयोग से की जाएगी। धार्मिक गुरुओं की वजह से कानून व्यवस्था के लिए खतरा उत्पन्न होने की स्थिति आ रही है। हमारे प्रत्येक कार्य में जैन समाज सहभागी हुआ है, वह शांति प्रिय समाज है। पर मीरा-भायंदर मनपा चुनाव में जैन मुनि ने जहर उगला है और यह एक प्रकार की हिंसा है।’