नई दिल्ली, 22 अगस्त : सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक साथ तीन तलाक पर दिए गए फैसले पर आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कोई त्वरित प्रतिक्रिया देने से परहेज किया है। बोर्ड के प्रवक्ता कमाल फारूकी ने कहा है कि अदालत के फैसले पर विचार-विमर्श करने के लिए 10 सितम्बर को भोपाल में बोर्ड की एक बैठक बुलाई गई है।
फारूकी ने मंगलवार को यहां हिन्दुस्थान समाचार के साथ बातचीत में कहा कि अभी अदालत के फैसले का अध्ययन नहीं किया गया है लिहाजा इस पर कोई त्वरित प्रतिक्रिया करना मुनासिब नहीं होगा। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि अदालत ने जो भी फैसला सुनाया है, उसका सम्मान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस पर विचार विमर्श करने के लिए 10 सितम्बर को भोपाल में बोर्ड की एक बैठक बुलाई गई है। इसमें कार्यकारिणी के सदस्य आगे की रणनीति तैयार करेंगे।