उत्तर प्रदेश : स्वतंत्रता दिवस की 70 वीं वर्षगांठ पर जेलों से रिहा हुए 70 कैदी
लखनऊ, 15 अगस्त : उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद 70 कैदियों को स्वतंत्रता दिवस के दिन स्वतंत्र कर दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस की 70 वीं वर्षगांठ पर इन सभी कैदियों के रिहाई के निर्देश दिए गये।
स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश की जेलों में जेल अधीक्षकों व जेल अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण हुआ। इसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अलग-अलग स्थानों से 70 कैदियों की रिहाई की कार्रवाई पर मोहर लगी। विभिन्न परिक्षेत्रों में बरेली परिक्षेत्र से 14 कैदी, आगरा परिक्षेत्र से 15 कैदी, मेरठ परिक्षेत्र से 03 कैदी, लखनऊ परिक्षेत्र से 11 कैदी, गोरखपुर व फैजाबाद परिक्षेत्र से 03 कैदियों, वाराणसी परिक्षेत्र से 10 कैदियों केन्द्रीय कारागार नैनी, इलाहाबाद से 07 कैदी एवं कानपुर परिक्षेत्र के जेंलों में सजा काट रहे 07 कैदी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिहा हुए।
बता दें कि प्रदेश के विभिन्न जेलों में निरुद्ध रिहा किये जाने वाले 70 बंदियों में से आजीवन कारावास की सजा पाये हुए पांच सिद्धदोष बंदी है तथा 65 ऐसे बंदी है जो कि न्यायालय द्वारा निर्धारित सजा की अवधि पूर्ण कर चुके है, किन्तु जुर्माने की राशि जमा न कर पाने के कारण अतिरिक्त सजा भोग रहे है।
प्रमुख सचिव गृह एवं कारागार अरविन्द कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर 70 कैदियों को जेलों से निरुद्ध रिहा किया जा रहा है। यह सुखद पल है और कैदियों के परिवार वालों के लिए बेहद खुशी की घड़ी हैन्होंने बताया कि इसमें से कुछ कैदियों को छोड़ने की कार्रवाई पूरी हो रही है। जेल की कार्रवाई पूरी होते ही उन्हें भी छोड़ दिया जाएगा।