गोविंद पानसरे के हत्यारों का पता बताने वाले को 10 लाख का इनाम
मुंबई, 02 अगस्त : बुधवार को कोल्हापुर परिमंडल के पुलिस महानिरीक्षक विश्वास नागरे पाटील ने कॉमरेड गोविंद पानसरे की हत्या करने वालों की जानकारी देने वालों को 10 लाख रुपये का इनाम दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में संशयित आरोपी विनय पवार व सारंग अकोलकर दो साल से फरार हैं और उनका पता नहीं लग पा रहा है।
कॉमरेड गोविंद पानसरे की हत्या कर दी गई थी। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है । इस हत्याकांड में पुलिस को संशयित आरोपी विनय पवार व सारंग अकोलकर की भूमिका होने की जानकारी मिली है, लेकिन इन दोनों का पता नहीं लग पा रहा है। बुधवार को पुलिस ने इन आरोपियों की जानकारी पुलिस को देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम दिए जाने की घोषणा नांगरे पाटील ने की है।
छात्र से कुकर्म करने वाला चौकीदार गिरफ्तार
कॉमरेड गोविंद पानसरे की हत्या 16 फरवरी 2015 को कोल्हापुर में स्थित उनके निवास स्थान के पास कर दी गई थी। इस घटना में उनकी पत्नी उमा पानसरे भी घायल हो गई थी। घायल गोविंद पानसरे की मौत 20 फरवरी 2015 को मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी।