जम्मू, 01 अगस्त : पुलवामा में सुरक्षाबलों तथा आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों की मौत के बाद हरकीपोरा मुठभेड़ वाले स्थान पर हिंसक झड़प तथा प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। इन झड़पों में कई प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार से ही पुलवामा के हरकीपोरा क्षेत्र में मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना फैली वैसे ही पाहौ, काकापोरा तथा नेवा क्षेत्र के लोगों ने हरकीपोरा की तरफ मार्च शुरू कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की व देश विरोधी नारे भी लगाए। भीड़ को बेकाबू होते देख सुरक्षाबलों को कार्रवाई करनी पड़ी।
कश्मीर : लश्कर के दो टॉप आतंकी कमांडर ढेर , मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद
झड़प के दौरान एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है, जिसे तुरंत इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया है। जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। गम्भीर रूप से घायल की पहचान जहांगीर अहमद निवासी काकापोरा के रूप में हुई है। इन झड़प में कई अन्य प्रदर्शनकारी भी घायल हुए हैं।