पालघर जिला : मुंबई से बुलट लेकर मोटरसायकिल राइडिंग के लिए आई महिला की सडक हादसे में मौत .
केशव भूमि नेटवर्क ,23 जुलाई (palghar jila ) :मुंबई से मोटरसायकिल राइडिंग के लिए मुंबई से बुलट लेकर आई जागृति होगळे उम्र करीब 35 साल नामक महिला की सडक में पडे गड्ढे में गिरने से आज दोपहर को मौत हो गयी .
मुंबई से सटा पालघर जिला यह अरब समुंद्र के किनारे बसा एक ग्रामीण जिला है,यह जिला तीन भागो में बटा .सागरी ,डोंगरी ,शहरी भाग , इस जिले में जगह- जगह ऊँची ऊँची पहाड़िया होने के कारण यह पहाड़िया लोगो को अपनी तरह आकर्षित कर लेती है बारिस में इन पहाडियों की हरी भरी छबि देखते बनती है . इन्ही सब चीजो को देखते हुए इस जिले में अक्सर मोटरसायकिल राइडिंग करने वालो का ग्रुप आते रहता है खास कर रविवार को .और इस जिले से गुजरने वाला मुंबई –अहमदाबाद हायवे ( NH8) इन लोगो के राइडिंग में चार चांद लगा देता है .
बताया जा रहा है की आज मुंबई से तीन महिलाओ का एक ग्रुप बुलट लेकर राइडिंग के लिए पालघर जिले में आया था और यह सब महिलाये पालघर जिला के चारोटी से जव्हार जा रहा था उसी दरमियान डहाणू जव्हार सडक पर वेती गाँव के पास जागृति नामक महिला ने एक ट्रक को ओवर टेक करने की कोशिश की लेकिन सडक में पड़ा गड्ढा पानी भरा होने के कारण दिखाई नहीं दिया और इस महिला की बुलट गड्ढे में गिरने के कारण यह महिला ट्रक की चपेट में आगई और उसकी मौत हो गयी .
बताया जा रहा है की इस महिला की जहा मौत हुई उस जगह की पुलिया के मरम्मत का काम आभी कुछ दिनों पहले हुआ था लेकिन मरम्मत के नाम पर ठेकेदार द्वारा लिपा पोती करने के कारण वहा सडक में जानलेवा गड्ढा पड़ गया है जिसके कारण यह घटना हुई .
आगे पढ़े : आयकर विभाग का 157 स्थापना दिन पालघर में धूम धाम से मनाया गया .