मुंबई : ठाणे में फैला स्वाइन फ्लू का आतंक, अब तक 16 लोगों की मौत.
मुंबई, 06 जुलाई : मुंबई से सटे ठाणे जिले में स्वाइन फ्लू से अब तक 16 लोगों की मौत और 242 लोगों के पीड़ित होने की खबर है। इस रोग के प्रतिकार करने के लिए दवाओं का अभाव है। सरकार द्वारा दवाईयों की आपूर्ति न किए जाने का खुलासा ठाणे जिला स्वाइन फ्लू की बैठक में हुआ।
ठाणे जिला स्वाइन फ्लू रोकथाम के संबंध में एक बैठक का आयोजन पालकमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। शिंदे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में दहीहंडी उत्सव और गणेशोत्सव का पर्व आने वाला है, इसलिए स्वाइन फ्लू पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
गत एक जनवरी से पांच जुलाई तक ठाणे जिले में एक लाख पांच हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, इसमें से 242 लोग स्वाइन फ्लू से पीड़ित पाए गए हैं। अब तक स्वाइन फ्लू से 16 लोगों की मौत होने का समाचार है। इसमें से तीन की मुंबई के एक अस्पताल में मौत हुई है। इसके अलावा नौ लोगों की ठाणे में तो दो लोगों की मीरा रोड में और दो की कल्याण-डोंबिवली में मौत हुई है।
आगे पढ़े : विमान अपहरण की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने लागू किया नया कानून.