बैक पेपर सुविधा समाप्त होने पर काशी विद्यापीठ के छात्र उबले, धरना
वाराणसी, 03 जुलाई : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बैक पेपर सुविधा खत्म होने पर छात्रों में उबाल है। नाराज छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्णय के खिलाफ सोमवार को पंत प्रशासनिक भवन में जमकर धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान छात्र नेताओं का आरोप था कि विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार छात्रों के हित को दरकिनार कर तानाशाही कर रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के ‘बैक-पेपर’ व्यवस्था खत्म कर दी है। इससे हजारों छात्रों का भविष्य अधर में है। इस वर्ष सभी विषयों में प्रथम वर्ष की परीक्षा में 2-4 नम्बरों से हजारों छात्र फेल हुए हैं।
उत्तर प्रदेश : विधानसभा का बजट सत्र 11 जुलाई से
छात्रों के भविष्य को देख विश्वविद्यालय की स्थापना के समय से ही बैक पेपर की व्यवस्था थी। धरना में छात्रनेता शशांक रघुवंशी, पूर्व छात्रसंघ महामंत्री नीरज पांडेय, पूर्व उपाध्यक्ष अशोक यादव, शिवशंकर चौहान, अमित यादव और सुजल राज सिंह आदि शामिल रहे।