देहरादून, 03 जुलाई : बैंक के धोखाघड़ी रोकने के तमाम हथकंडे एक बार फिर फेल साबित हो गए। दो महिलाओं ने धोखाधड़ी कर बैंक ऑफ बड़ौदा, नैनीताल बैंक समेत कई अन्य बैंको को 96 लाख रुपये का चूना लगाया।
शहर के पार्क रोड निवासी सरोज गुप्ता और नीना जिंदल ने विकासनगर के सुनील कुमार के साथ मिल कर हरिद्वार रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, शास्त्री नगर स्थित नैनीताल बैंक समेत कई बैंको को 96 लाख पांच हजार रुपये का चूना लगाया। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने साजिश के तहत पहले बैंक में 70 लाख रुपये की सीसी लिमिट बनवाई और उसके बाद विभिन्न बैंको से अलग-अलग तारीखों में 96 लाख पांच हजार रुपये का होम लोन लिया। इसका उपयोग उन्होंने घर न बनाकर कहीं और किया।
जब शिक्षक ने की छात्रा को अगवा करने की कोशिश, इस तरह छात्रा ने बचाई अपनी जान
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक दिनेश पंत की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों पर आईपीसी की धारा-420,406 व 120बी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच एसआई केआर जखमोला को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू हो गई है।