खबरेजम्मूराज्य

अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए 30 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती

जम्मू, 26 जून =अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा का वायदा करते हुए जम्मू कश्मीर के डिप्टी सीएम डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनता और यात्रियों को किसी चीज की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। यात्रा से संबंधित सारे प्रबंध कर लिए गए हैं। सुरक्षा और आधार शिविर तक की यात्रा से संबंधित सभी इंतजाम पूरे हैं।

जम्मू : इर्द के मौके पर भी घाटी में हिंसक झड़प

डिप्टी सीएम डॉ निर्मल सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार और पुलिस लोगों की सुरक्षा में अपना बेस्ट देगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए तीस हजार सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। यात्रा के लिए आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं भी रखी गई हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सीमाओं पर हो रही गोलाबारी से न घबराएं। तनाव सीमाओं पर है, यात्रा मार्ग पर नहीं। जम्मू कश्मीर कोर ग्रुप सिक्योरिटी ने नगरोटा में बैठक की है और अमरनाथ यात्रा को शांतिपूर्ण व बिना बाधा के आयोजित करने के लिए सभी तरह के प्रबंधों पर चर्चा की गई।

जम्मू : धूमधाम से मना ईद-उल-फितर का त्योहार

Related Articles

Back to top button
Close