जाट आंदोलन से रेल यात्री परेशान , कई ट्रेने रद्द
नई दिल्ली, 23 जून = जाटों को अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान के भरतपुर और धौलपुर में प्रदर्शनों के चलते शुक्रवार को रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया। उत्तर मध्य रेलवे ने दिल्ली से राजस्थान जाने वाली छह ट्रेनों को रद्द कर दिया जबकि 15 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर चलाया गया। चार ट्रेनों का रूट संक्षित कर दिया गया। रेल यातायात प्रभावित होने से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि रेलगाडी संख्या 12963 हज़रत निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ एक्सप्रेस, रेलगाडी संख्या 12416 दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस और रेलगाडी संख्या 12060 हज़रत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस, रेलगाडी संख्या 19715 हज़रत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस और रेलगाडी संख्या 19715 जयपुर-लखनऊ एक्सप्रेस रद्द कर दी गईं। रेलगाडी संख्या 19716 लखनऊ-जयपुर एक्सप्रेस 24 जून को रद्द रहेगी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा रेलगाडी संख्या 19024 फिरोजपुर-मुंबई सेंट्रल जनता एक्सप्रेस को नई दिल्ली में समाप्त कर दिया गया। वहीं रेलगाडी संख्या 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस यात्रा को मथुरा में समाप्त कर दिया गया। परिणामस्वरूप रेलगाडी संख्या 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस को मथुरा से शुरू किया गया। रेलगाडी संख्या 54461 बांदीकुई-बरेली पैसेंजर ट्रेन को आगरा फोर्ट से रवाना किया गया।
श्रीनगर : डीएसपी की पीट-पीट कर हत्या के बाद अब कर्फ्यू जैसे हालात
उन्होंने बताया कि रेलगाडी संख्या 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल स्वर्ण मंदिर मेल, रेलगाडी संख्या 22414 निजामुद्दीन- मडगांव राजधानी एक्सप्रेस को पलवल-आगरा कैंट, -बयाना-स्वाई माधोपुर-कोटा के रास्ते चलाया गया। रेलगाडी संख्या 12218 चंडीगढ़-कोकचुवेली केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को मथुरा-झांसी-भोपाल के रास्ते, रेलगाडी संख्या 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर सुवर्ण मंदिर मेल और रेलगाडी संख्या 22633 त्रिवेंद्रम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को बयाना-आगरा के रास्ते चलाया गया।
रेलगाडी संख्या 14865 वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस को ईदगाह-बयाना-गंगापुर शहर- सवाईमाधोपुर- जयपुर के मार्ग से, रेलगाडी संख्या 12483 कोच्चिवेली- अमृतसर एक्सप्रेस को बयाना-आगरा फोर्ट से, रेलगाडी संख्या 12952 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस और रेलगाडी संख्या 12954 हज़रत निजामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस को मथुरा-आगरा कैंट- बयाना के रास्ते, 12910 हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ, 12494 हज़रत- निजामुद्दीन-पुणे एसी एक्सप्रेस और 22634 हज़रत निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मथुरा-झाँसी-भोपाल-नागदा के रास्ते चलने, 12926 अमृतसर- बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस, 12472 कटरा-बांद्रा टर्मिनस स्वराज एक्सप्रेस और 19020 देहरादून- बांद्रा टर्मिनस देहरादून एक्सप्रेस को मथुरा-आगरा कैंट- बयाना के रास्ते चलाया गया।