सिडनी, 21 जून = भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए बुधवार का दिन मिलीजुली सफलता वाला रहा। साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत ने दूसरे दौर में जगह बनाई लेकिन चार अन्य खिलाड़ी पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए।
पिछले हफ्ते इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीतने वाले श्रीकांत ने पुरष एकल के पहले दौर में चीनी ताइपे के कान चाओ यू को 21-13 21-16 से हराया जबकि साई प्रणीत ने कड़े मुकाबले में इंडोनेशिया के टोमी सुगियार्तो को 10-21 21-12 21-10 से शिकस्त दी।
जाधव और पांड्या ने अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया है : राहुल द्रविड़
महिला एकल में साइना के सामने कोरिया की चौथी वरीय सुंग जी हयुन की कड़ी चुनौती थी लेकिन दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने अपनी विरोधी को आसानी से सीधे गेम में 21-10 21-16 से हरा दिया।