अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंत्री समेत कई अफसरों ने किया प्राणायाम
हमीरपुर, 21 जून = यूपी के हमीरपुर जिला मुख्यालय में बुधवार को योग दिवस पर प्रदेश सरकार के मंत्री मन्नूलाल कोरी की मौजूदगी में जिला प्रशासन के आला अफसरों ने प्राणायाम किया। योग दिवस में हजारों लोगों ने भी प्राणायाम किया। इसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिले के दोनों एमएलए भी प्राणायाम करते देखे गये।
जिला मुख्यालय के स्टेडियम में आज सुबह सात बजे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डीएम, एडीएम के अलावा हजारों लोग एकत्र हुये। सदर विधायक अशोक सिंह चंदेल, विधायक राठ मनीषा अनुरागी के अलावा जिलास्तरीय अफसरों ने भी जमीन पर योग किया। योग दिवस पर प्राणायाम करने प्रदेश सरकार के श्रम राज्यमंत्री मन्नूलाल कोरी भी स्टेडियम में आये थे जो जमीन पर बैठकर कई आसन किये।
पुलिस महकमें के मुखिया दिनेश कुमार पी आईपीएस स्टेडियम ग्राउन्ड में फोर्स के साथ मुस्तैद रहें। वह भी एक घंटे तक खड़े रहे। जिलाधिकारी और सीडीओ सहित बड़ी तादाद में अधिकारी एक घंटे तक लगातार प्राणायाम करते रहें। स्टेडियम प्राणायाम करने वालों से खचाखच भरा रहा। रानी बाथम की टीम ने योग साधकों के साथ प्राणायाम करने से होने वाले लाभ के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन जलीस खान ने किया।
कई अफसर पूरा नहीं कर पाये प्राणायाम
योग दिवस पर कई अफसर प्राणायाम करते समय लडख़ड़ा गये। डीएम डा.मन्नान अख्तर ने 60 मिनट कर लगातार प्राणायाम किया। एमएलए अशोक चंदेल व हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसरों सहित अलावा बीजेपी के कई लोकल लीडर भी योग दिवस पर पसीना बहाते देखे गये।
प्राणायाम के दौरान खूब हंसे मंत्री
बताते हैं कि प्राणायाम के आखिरी आसन में जब सभी लोग जोर से हंसने लगे तो मंत्री और एमएलए सहित जनता भी ठहाके मारकर हंसने लगी। हंसने के प्राणायाम में जिलाधिकारी तो मन ही मन हंसते देखे गये, लेकिन उनके बगल में योग कर रहे एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल बहुत हंसे।