30 जून से पहले राशन कार्ड धारक , आधार क्रमांक जमा करें
मुंबई, 30 मई = नासिक जिले में मालेगांव सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के तहत लाभ मिलने के पात्र लाभार्थियों से अपील करते हुए अनाज वितरण अधिकारी ने आधार क्रमांक जमा करने को कहा। उन्होंने कहा है कि वे अपना आधार क्रमांक संबंधित कार्यालय में 30 जून से पहले जमा करवा दें। जो राशन कार्ड धारक आधार क्रमांक जमा नहीं करेंगे, उनके अनाज की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी।
गौरतलब है केंद्र सरकार के अनाज मंत्रालय ने 8 फरवरी 2017 को एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि शिधा पत्रिका (रॉशन कार्ड), आधार पंजीकरण की स्लीप या आधार पंजीकरण के लिए विनती आवेदन, मतदान पहचान पत्र, पैनकार्ड, पासपोर्ट, प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा दिए गए वाहन लाइसेंस, राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार के पत्र पर निर्गमित फोटो, पहचान पत्र, फोटो युक्त बैंक पास बुक, किसान फोटो पास बुक आदि में से एक दस्तावेज पेश करना आवश्यक है।
बारहवीं रिजल्ट : 89. 50% लाकर लड़कियों ने मारी बाजी
इसी के साथ ही अनाज वितरण अधिकारी ने पात्र लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा है कि अपना आधार क्रमांक आपूर्ति विभाग के पास जमा करवा दें, जो राशन कार्ड धारक आधार क्रमांक जमा नहीं करवाएंगे, उनकी अनाज आपूर्ति बंद कर दी जाएगी।