पाकिस्तान को लगा झटका , अंर्तराष्ट्रीय अदालत ने कुलभूषण की फांसी पर लगाई रोक
नई दिल्ली, 10 मई = इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) ने पाक जेल में बंद भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगा दी है। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि उन्होंने कुलभूषण जाधव की मां को फोन कर ये जानकारी दी। विदेश मंत्री ने बताया कि कुलभूषण जाधव के केस की पैरवी भारत के अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया मुकुल रोहतगी कर रहे हैं।
असम : एसएसबी और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी ढेर
विदेश मंत्री ने बताया कि जिनेवा स्थित अंर्तराष्ट्रीय न्याय अदालत ने पाकिस्तान जेल में कैद भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी कोर्ट द्वारा दी गई फांसी की सजा पर धारा 74 के अंतर्गत रोक लगा दी है। पाकिस्तान की अदालत ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को देश में गड़बड़ी फैलाने, जासूसी करने सहित कई धाराओं के अंतर्गत दोषी करार देते हुए सजा-ए-मौत दी है।