Home Sliderउत्तर प्रदेशखबरेराज्य

शहीद की मां ने सहायता राशि लेने से किया इंकार, मंत्री ने पैर छूकर मनाया

कानपुर, 01 मई (हि.स.)। कश्मीर घाटी के कुपवाड़ा में आतंकी हमले में शहीद हुए कैप्टन आयुष यादव के परिजनों से मिलने कैबिनेट मंत्री सतीश महाना पहुंचे। मंत्री ने जैसे ही शोक संतृप्त मां को राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाले 25 लाख की आर्थिक सहायता राशि की चेक दी, उन्होंने लेने से इंकार कर दिया।

मां के मुंह से सहायता राशि की चेक लेने से मना करने की बात सुनते ही मंत्री आवाक रह गए। उन्होंने दुखी मां के साथ परिजनों को ढांढस बधाते हुए कहा कि आयुष की शहादत की भरपाई नहीं की जा सकती। राज्य सरकार आपके साथ है। सरकार को आयुष पर गर्व है। इसके बाद मंत्री ने शहीद की मां के पैर छूकर अपने को बेटे जैसा बताया और शोक में डूबे परिजनों को चेक लेने के लिए राजी किया।

दहेज लोभी ससुराल ने की बहू को जिंदा जलाने की कोशिश ! न्याय के लिए पहुंची भाजपा कार्यालय

मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि दे दी गई है। जिला प्रशासन की ओर से भी शहीद के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद का चेक अफसरों द्वारा दिया जाना है। सहायता राशि चेक देने के दौरान बीजेपी सांसद देवेन्द्र सिंह भोले व एमएलसी अरुण पाठक भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close