Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली
गूगल ने कन्नड़ सुपरस्टार राजकुमार को विशेष डूडल बनाकर किया याद
नई दिल्ली, 24 अप्रैल (हि.स.)| सर्च इंजन गूगल ने कला के क्षेत्र में पद्म भूषण (1983) और दादासाहेब फाल्के पुरस्कार (1995) से सम्मानित कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार राजकुमार को उनकी 88वी जयंती पर विशेष डूडल बनाकर याद किया है।
कर्नाटक में जन्मे सिंगनल्लूर पुट्टस्वामैया मुत्तुराज राजकुमार ने बतौर मुख्य अभिनेता 1954 में फिल्म ‘बेदरा कन्नप्पा’ से अपने करियर की शुरूआत की और साल 2000 में आई ‘शब्दवेधी’ उनकी अंतिम फिल्म थी। इस दौरान उन्होंने 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने फिल्मों में अभिनय के अलावा पार्श्व गायन भी किया।
अपने अभिनय के लिए विशेष पहचान रखने वाले राजकुमार अपने करियर के अंतिम चरण में थे उस दौरान तब एका-एक चर्चा में आ गये जब कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन ने उन्हें बंधक बना लिया था।