खबरे

चीन में आमीर की ‘दंगल’ के बाद अब मधुर की ‘आपातकाल’

मुंबई, 20 अप्रैल (हि.स.)। चीन में आपातकाल जैसी कोई स्थिति नहीं है, लेकिन आगामी 21 जून को जब मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार रिलीज होगी, तो उसकी गूंज चीन में भी होगी। खबर मिली है कि मधुर भंडारकर की नई फिल्म ‘आपातकाल’ को चीनी भाषा में डब करके रिलीज करने का फैसला किया गया है। चीन में इन दिनों आमिर खान की फिल्म दंगल की चर्चा है, जिसे पांच मई को चीनी भाषा में डब करके रिलीज किया जा रहा है और इसके प्रमोशन के लिए आमिर खान फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी के साथ चीन के दौरे पर गए हुए हैं, जहां आठ अलग-अलग चीनी शहरों में दोनों फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं।

सायरा बानो और जैकी श्रॉफ होंगे राज कपूर अवार्ड से सम्मानित

मधुर की फिल्म को लेकर भी संकेत मिले हैं कि मधुर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए चीन की यात्रा पर जाएंगे। उनके साथ इंदु सरकार में केंद्रीय भूमिका निभाने वाली पिंक फेम अभिनेत्री कीर्ति खुल्लर भी होंगी। अभी इस बात को लेकर जानकारी नहीं दी गई है कि क्या इंदु सरकार को भारत के साथ ही चीन में रिलीज किया जाएगा या फिर कुछ वक्त रुककर इसका डब वर्जन तैयार किया जाएगा। मधुर की 1975 की इमरजेंसी पर बनी इस फिल्म में अनुपम खेर और नील नितिन मुकेश की भी प्रमुख भूमिकाएं हैं। अनु मलिक ने फिल्म में संगीत दिया है।

Related Articles

Back to top button
Close