नई दिल्ली, 05 अप्रैल = राज्यसभा में बुधवार को ईवीएम में छेड़छाड़ मामले को लेकर भारी हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने इस मामले को जोरशोर से उठाते हुए जमकर नारेबाजी की और सभापति के आसन के पास पहुंच गए। विपक्षी सांसदों के हंगामे पर राज्यसभा उपसभापति पीजे कुरियन ने कहा कि ईवीएम में छेड़छाड़ का मुद्दा चुनाव आयोग के सामने उठाइए| इसका सदन से लेना-देना नहीं है।
हिमाचल के CM वीरभद्र सिंह ने की राहुल गांधी से मुलाकात.
सदन में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ईवीएम से छेड़छाड़ हुई। वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं यह साबित कर सकता हूं कि ईवीएम से छेड़छाड़ हुई है। राज्यसभा में भारी हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 11.30 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।