HRD मंत्रालय जारी करेगा ‘इंडिया रैंकिंग 2017’
नई दिल्ली, 03 अप्रैल = केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर सोमवार को शिक्षण संस्थानों की ‘इंडिया रैंकिंग 2017’ रिपोर्ट जारी करेंगे।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) ने भारतीय विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों को वैश्विक रैंकिंग में उचित जगह नहीं मिलने पर पिछले साल शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग के भारतीय ढांचे की शुरुआत की थी।
उल्लेखनीय है कि भारत में 3,500 निजी और सार्वजनिक संस्थानों ने पिछले साल इसमें भाग लिया था। राष्ट्रीय मानदंड ब्यूरो (एनबीए) ने शिक्षा संस्थानों को पांच मानदंडों के आधार पर स्थान दिया था। शिक्षण और सीखने के संसाधन, स्नातक परिणाम, धारणा, आउटरीच और समावेशी और शोध उत्पादकता।
पिछले साल की रैंकिंग के अनुसार, आईआईटी मद्रास को सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज घोषित किया गया था। इसी तरह, आईआईएम ने प्रबंधन संस्थानों के बीच शीर्ष पदों पर कब्जा कर लिया।