सीबीआई की चार्जशीट के बाद दिल्ली पहुंचे वीरभद्र सिंह
नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स)। सीबीआई की ओर से आय से अधिक संपत्ति मामले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने के बाद वो रविवार सुबह दस बजे दिल्ली पहुंच गए हैं।
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री वहां आला-नेताओं के साथ मुलाकात कर सकते हैं। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से उन्होंने मिलने का समय मांगा है।
प्रशांत भूषण का विवादित बयान, भगवान श्रीकृष्ण को बताया छेड़ने वाला !
उल्लेखनीय है कि पटियाला हाऊस कोर्ट में सीबीआई ने ने उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। उनके साथ-साथ उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह सहित नौ लोगों को आरोपी बनाया गया है। जिनमें एलआईसी एजेंट आनंद चौहान उसके सहयोगी चुन्नी लाल, जोगिंद्र सिंह घालटा, प्रेम राज, लवण कुमार रोच, वामुल्ला चंद्रशेखर व राम प्रकाश भाटिया शामिल हैं। हालांकि इस मामले की सुनवाई तीन अप्रैल को होगी।