Uttarakhand.हरिद्वार, 20 मार्च = मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गोकंर्ण धाम में संतो से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान संतो ने मुख्यमंत्री का माला पहनाकर स्वागत किया। रावत ने कहा कि संतो ने सदैव राष्ट्र का मार्गदर्शन किया है और आगे भी उन्हें मार्गदर्शन मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का विकास इस प्रकार किया जाएगा कि सभी संतो को सम्मान मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और इसके लिए स्वयं समय दूंगा। गंदगी न करूंगा और न ही करने दूंगा।
सबसे पहले स्वयं अपने मोहल्ले, शहर, विद्यालय, कार्यालय से शुरूआत करूंगा। गली-गली शहर-शहर स्वच्छता मिशन का प्रचार करूंगा। स्वच्छता कार्य अन्य 100 व्यक्तियों से कराऊंगा। स्वच्छता की ओर बढ़ाया गया मेरा एक कदम भारत को स्वच्छ करने में मदद करेगा। यह शपथ मुख्यमंत्री ने स्वयं लेते हुए अन्य नागरिकों को भी शपथ दिलाई।
ये भी पढ़े : उत्तराखंड : मुख्यमंत्री ने की गंगा आरती और घाट की सफाई.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश को कुशल नेतृत्व मिला है। इसके सहारे प्रधानमंत्री के स्वच्छता सफाई अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा। मेयर मनोज गर्ग ने भी अपने विचार व्यक्त किये।