Sports.नई दिल्ली, 10 मार्च= ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान बनाया गया है। मैक्सवेल मुरली विजय की जगह इस टीम की कमान संभालेंगे। आईपीएल 2017 की शुरुआत 5 अप्रैल से होगी।
पिछले सत्र के बीच में भारत के मुरली विजय को किंग्स इलेवन का कप्तान नियुक्त किया गया था। किंग्स इलेवन का पिछले सत्र में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और टीम मात्र 4 जीत के साथ अंतिम स्थान पर रहा था।
ये भी पढ़े : फीफा : ताजा विश्व रैंकिंग में भारत 132वें स्थान पर
मैक्सवेल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 2012 में दो मैच खेले थे। वे इसके बाद 2013 में मुंबई इंडियंस की तरफ से 3 मैच खेले थे। वे इसके बाद किंग्स इलेवन के साथ जुड़े थे। मैक्सवेल ने इस सत्र में टीम की तरफ से जोरदार प्रदर्शन कर टीम को फाइनल तक पहुंचाने में मदद की थी। फाइनल में टीम को केकेआर से शिकस्त मिली थी।