खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

राज्य में दसवीं की परीक्षा शुरू

Maharashtra. मुंबई, 07 मार्च =  राज्य में माध्यमिक शालांत प्रमाणपत्र (एसएससी) की परीक्षा शुरु हो गई है। शैक्षणिक गतिविधियों व करियर के लिए दसवीं की परीक्षा पहली और महत्वपूर्ण सीढ़ी मानी जाती है। राज्य भर तके 17 लाख 66 हजार विद्यार्थी दसवीं की परीक्षा दे रहे हैं।

काशी की तर्ज पर उत्तरकाशी में होगी गंगा आरती, चैनलों पर होगा सीधा प्रसारण

गौरतलब है कि दसवीं के पहले बारहवीं की परीक्षा शुरू हो चुकी है। बारहवीं की परीक्षा के दो विषय के पेपर लीक हो चुके हैं। दसवीं के पेपर लीक न होने पाएं, यह बोर्ड के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। इसको लेकर बोर्ड सतर्क भी है। राज्य शिक्षण मंडल अध्यक्ष गंगाधर म्हमाणे ने कहा है कि बारहवीं के जो पेपर लीक हुए हैं, उसकी शिकायत मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच से की गई है और पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया है। बोर्ड विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पेपर लीक न हो पाए, इसके लिए सतर्कता बरत रहा है।

Related Articles

Back to top button
Close