International. इस्लामाबाद, 07 मार्च= पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वाबी जिले में एक आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान मंगलवार को दो सैनिक मारे गए जिनमें एक कैप्टन रेंक के अधिकारी भी शामिल थे। यह जानकारी एक अधिकारिक बयान से मिली है।
इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान जारी कर कहा है कि खुफिया जानकारी के आधार पर स्वाबी जिले के मलिकाबाद इलाके में सुरक्षा बल संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ एक अभियान का संचालन कर रहे थे। इस दौरान दोनों ओर से हो रही गोलीबारी में सेना के कैप्टन समेत दो सैनिक मारे गए।
बयान के अनुसार, दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
छह मुस्लिम देशों पर , ट्रंप का नया वीजा आदेश जारी.
उल्लेखनीय है कि गत महीने आतंकी हमलों के बाद देश में सेना ने आतंक विरोधी रादुल फसाद नामक अभियान शुरू किया है।