Tamilnadu.चेन्नई, 06 मार्च = जस्टिस मार्कण्डेय काटजू कई बार विवादित ट्वीट्स और मेसेजेस पोस्ट कर चुके हैं। ऐसे में उन्होंने एक और उकसाने वाला बयान राज्य के वकीलों को लेकर आया है।
तमिलनाडु के सियासी रंग में भंग डालते हुए काटजू ने वकीलों को सुझाव देने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वकीलों को अपने कोट के ऊपर एक सफ़ेद पट्टी पहननी चाहिए, जिस पर उनकी मांगें भी लिखी हो।
ये भी पढ़े : स्व. जयललिता को मिली राहत , सरकारी तोहफों के निजी इस्तेमाल का मामला .
वकीलों की मांग को लेकर भी उन्होंने तीन बिंदु बताए हैं। जो इस प्रकार हैं.
1- अन्य राज्यों की तरह तमिल में न्यायालय में बोलने का अनुमति मिलनी चाहिए।
2- एक जेल कैदी के इशारे से सरकार चलने वाले ई. पलानीसामी के इस्तीफे की मांग।
3- उचितम न्यायालय की एक बेंच दक्षिण में स्थापित की जाए।