गोरखपुर : 12 मुकदमे निस्तारित, 13 पर 151 की कार्रवाई, 14 वांछित गिरफ्तार
गोरखपुर, 22 फरवरी= वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामरालाल के निर्देशन में चल रहे कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण की कार्रवाईयों में 12 मुकदमों का निस्तारण किया गया है। 14 वांछितों की गिरफ्तारी और 13 को सीआरपीसी 151 में तहत निरुद्ध किया गया है। मंगलवार को होने वाली इन कार्रवाइयों का ब्यौरा बुधवार को एसएसपी कार्यालय ने जारी किया है।
गोरखपुर पुलिस जारी ब्यौरे के मुताबिक मंगलवार को 12 मुकदमो को निस्तारित किया गया। एनबीडब्ल्यू में 06 कार्रवाईयों के अलावा 06 मुकदमों में 13 व्यक्तियों के खिलाफ 151 सीआरपीसी की कार्रवाई हुई।
पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 14 वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी में सफालता हासिल की है। 34/290 भा.द.वि. में 32 कार्रवाईयों को गति दिया गया।
इस दौरान अभियान चलाकर वाहन चेकिंग की कार्रवाई भी हुई। वाहन चेकिंग में 40 वाहनों का चालान किया गया है और तीन दर्जन से अधिक वाहन चालकों या उनके मालिकों से 8700 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया।