खबरेबिज़नेस

कर्ज प्रबंधन की तिमाही रिपोर्ट जारी, 2.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई

Business. नई दिल्ली, 21 फरवरी= वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने कर्ज प्रबंधन पर इस तिमाही रिपोर्ट में बताया कि सालाना दर पर चालू वित्त वर्ष में विगत वित्त वर्ष के मुकाबले कर्ज में 2.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाही में कुल उधारी 5 लाख 2 हजार करोड़ रुपये हो गई। जो अनुमान का 83.7 फीसदी था। चालू वित्त वर्ष की इन तीन तिमाही में शुध्द उधारी 362012 करोड़ रुपये हो गई, जो पूर्वानुमान का 85.1 फीसदी है।

ये भी पढ़े : 1 अप्रैल से , रिलायंस जिओ का नया ऑफर.

वैसे अनुमान लगाया जा रहा था कि 8 नवम्बर, 2016 को लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद बैंकों में नकद आने से जमा राशि में बढ़ोतरी होगी, जिससे बैंक कर्ज को लेकर उदार रवैया अपनाएंगे। जिसके चलते बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर ओपेक (कच्चे तेल उत्पादक देशों का संगठन) के रुस के साथ तेल कीमतों को गिरने से बचाने के लिए कच्चा तेल उत्पादन में कमी का फैसला, यूएस के सेंट्रल बैंक द्वारा दरों में 25 पाइंट की बढ़ोतरी सहित अन्य कारणों के चलते ऐसा नहीं हो सका।

Related Articles

Back to top button
Close