खबरेस्पोर्ट्स

टेस्ट मैच : स्मिथ और मार्श ने जड़ा शतक

नई दिल्ली, 17 फरवरी = भारत-ए के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में हो रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 327 रन बनाये हैं। मिशेल मार्श 16 और मैथ्यू वाडे 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं। कप्तान स्टीव स्मिथ (107) और शॉन मार्श (104) शतक लगाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए।

मैच में भारत ए के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका 8.4 ओवर में ही लग गया। ओपनिंग करने आए डेविड वॉर्नर (25) को नवदीप सैनी की बॉल पर विकेट के पीछे इशान किशन ने कैच कर लिया। इसके बाद 14.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे हुए। मेहमान टीम को दूसरा झटका भी सैनी ने ही दिया। उन्होंने 16.1 ओवर में मैथ्यू रेनशॉ (11) को इशांत किशन के हाथों कैच करा दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 55 रन था।

ये भी पढ़े :IPL 10 : मोहम्मद कैफ गुजरात के तो, अरुण बने पंजाब के कोच .

ऑस्ट्रेलिया के 100 रन 27.2 ओवर में पूरे हुए। वहीं 39.6 ओवर में टीम का स्कोर 150/2 रन था। मेहमान टीम के 200 रन 54.4 ओवर में पूरे हुए। इसके बाद 67.5 ओवर्स में 250 रन पूरे हुए। 79.3 ओवर में स्कोर 301 रन हो गया। हार्दिक पंड्या ने मेहमान टीम को पांचवां झटका दिया। 80.4 ओवर में उनकी बॉल पर पीटर हैंड्सकोंब (45) पांचाल को कैच दे बैठे।

Related Articles

Back to top button
Close