खबरेबिज़नेस

दो महीने में विदेशों में भारतीय कंपनियों ने निवेश किए 29260 करोड़

Business. नई दिल्ली/ मुंबई, 13 फरवरी=  भारतीय रिजर्व बैंक ने आउटवर्ड एफडीआई के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि दिसम्बर, 2016 और जनवरी, 2017 में 29260 करोड़ रुपये के वित्तीय समझौते हुए हैं। भारतीय कंपनियों ने अपने कारोबार का विस्तार करते हुए विदेशों में दिसम्बर, 2016 में 16918 करोड़ रुपये और जनवरी, 2017 में 12342 करोड़ रुपये का निवेश किया।

सोमवार को आरबीआई ने बताया कि पिछले दो महीने में भारतीय कंपनियों ने बड़े पैमाने पर विदेशों में कारोबार विस्तार किया। जिसके तह्त 29 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के वित्तीय सौदों पर हस्तक्षार हुए। वैसे पिछले साल के मुकाबले इस जनवरी में आउटवर्ड एफडीआई (ओएफडीआई) याने घरेलू कंपनियों द्वारा विदेशों में निवेश कम रहा। दिसम्बर, 2016 में ओएफडीआई 28900 करोड़ रुपये था, वहीं जनवरी, 2017 में 12342 करोड़ रुपये रहा।

Related Articles

Back to top button
Close